जनसम्पर्क अधिकारियों की सोशल मीडिया वर्कशॉप 27 मार्च को
उज्जैन संभाग के सभी अधिकारी भाग लेंगे
उज्जैन । शासकीय योजनाओं एवं कार्यों के प्रचार-प्रसार में सोशल मीडिया का अधिक से अधिक उपयोग करने तथा नई तकनीकों से जनसम्पर्क अधिकारियों को अवगत कराने के उद्देश्य से उज्जैन एवं इन्दौर संभाग के जनसम्पर्क अधिकारियों की सोशल मीडिया वर्कशॉप का आयोजन 27 मार्च मंगलवार को किया गया है। कार्यशाला प्रात: 11 बजे से होटल मंगल सिटी इन्दौर के कक्ष क्रमांक 210 में आयोजित की गई है। आयुक्त जनसम्पर्क श्री पी.नरहरि ने उज्जैन एवं इन्दौर संभागों के जनसम्पर्क अधिकारियों को कार्यशाला में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।