आज संत सुंदरदास जयंती मनाएंगे, चल समारोह भी निकलेगा
Ujjain @ खंडेलवाल वैश्य पंचायत के तत्वावधान में आराध्य देव संत सुंदरदास की जयंती पर सोमवार शाम 5 बजे बुधवारिया स्थित खंडेलवाल वैश्य पंचायत भवन से चल समारोह निकाला जाएगा। अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता व सचिव श्याम एस झालानी ने बताया शाम 7 बजे वरिष्ठजन व खेल, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।