top header advertisement
Home - उज्जैन << भारत माता मंदिर में गणतंत्र दिवस पर मनाया दीप उत्सव

भारत माता मंदिर में गणतंत्र दिवस पर मनाया दीप उत्सव


उज्जैन @ भारत माता मंदिर माधव सेवा न्यास परिसर में 69वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। शाम को भारत माता मंदिर में दीप उत्सव के रूप में महाआरती की गई।  झंडावंदन अवसर पर मुख्य अतिथि माधव सेवा न्यास सचिव प्रदीप अग्रवाल एवं सदस्य विपिन आर्य उपस्थित थे। प्रदीप अग्रवाल ने समस्त सेवकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। विपिन आर्य ने कहा कि जगत जननी भारत माता हम सभी की आराध्य बने इस भाव को मन में संजोए और इस गणतंत्र दिवस को सार्थक बनाएं। संचालन करते हुए न्यास के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लखन धनगर ने नवनिर्मित भारत माता मंदिर की अद्यतन जानकारी देते हुए कहा कि मंदिर प्रातः 6 बजे श्रध्दालुओं, दर्शनार्थियों के लिए खुलकर रात्रि 11 बजे मंदिर पट बंद होते हैं। मंदिर दर्शन के मुख्य आकर्षण भारत माता की सुंदर प्रतिमा विश्वगुरू एवं वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश देते हुए शेर के रूप में शक्ति का प्रतीक। हाथ में अखंड भारत, संपूर्ण भारत का केसरिया ध्वज जो अंधकार से उजाले की ओर ले जाने का प्रतीक है। प्रातः भारत भक्ति के लिए एकात्मतास्तोत्र होता है जिसमें भारत वर्ष के महापुरूषो को स्मरण कर ‘चाहता हूं तुझे कुछ और भी दूं’ की भावांजलि प्रतिदिन समर्पित की जाती है। मंदिर के गर्भगृह के बाहर पुण्यभूमि भारत का मानचित्र बना हुआ है जिसको देखते ही मन भार भक्ति के भाव से भर जाता है। भारत दर्शन के अभिनव और सारगर्भित भौगोलिक दर्शन से मन भारत भ्रमण को उत्साहित हो जाता है। 

Leave a reply