top header advertisement
Home - उज्जैन << सिनेमाघरों के बाहर लगे पोस्टर, नहीं चलेगी पद्मावत

सिनेमाघरों के बाहर लगे पोस्टर, नहीं चलेगी पद्मावत


Ujjain @ दो दिन पहले हुए उज्जैन में करणी सेना के हिंसक प्रदर्शन के बाद आज शहर के सिनेमाघरों में पद्मावत फिल्म नही चलाने के पोस्टर लग गए है। दर्शक टिकट लेने के लिए पहुंच रहे है, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल रहे है। संचालकों के मुताबिक करणी सेना के प्रदर्शन के डर से वे सिनेमाघरों में मूवी का प्रसारण नहीं करेंगे। वहीं पुलिस ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर हिंसात्मक प्रदर्शन करने के मामले में प्रकरण भी दर्ज किए है।  

देश भर में फिल्म पद्मावत का विरोध चल रहा है। करणी सेना जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में उज्जैन में फिल्म रिलीज होने के एक दिन पहले ही सिनेमाघरों के संचालक ने करणी सेना के सामने अपने घुटने टेक दिए है। करणी सेना के खौफ से ही संचालकों ने अपने थियेटर में फिल्म नहीं चलाने का निर्णय लिया है। उज्जैन के सिनेमाघरों और शॉपिंग मॉल के बाहर फिल्म पद्मावत नहीं चलाए जाने के पोस्टर लग गए है। जो दर्शक टिकट लेने के लिए पहुंच रहे है, उन्हें बैरंग ही लौटना पड़ रहा है।

       इधर करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री शैलेन्द्रसिंह झाला ने बताया कि करणी सेना कल उज्जैन बंद करेगी। अधिकांश थियेटर संचालकों ने करणी सेना के आग्रह पर थियेटर के बाहर पोस्टर लगाकर फिल्म नहीं दिखाने का निर्णय लिया है। जिन थियेटर संचालकों ने अभी तक निर्णय नहीं लिया है, वे भी जल्द ही निर्णय ले लें। उसके बावजूद भी फिल्म चली तो हमारे कार्यकर्ता फिल्म देखेंगे और इतिहास के साथ छेड़छ़ाड दिखी तो उसका जबावदार थियेटर संचालक खूद होंगे।

       इधर पुलिस ने करणी सेना के विरूद्ध कार्रवाई की है। उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर ने बताया कि हम उज्जैन में थियेटर संचालकों को पुरी सुरक्षा देंगे। जहां पर करणी सेना विरोध करेगी। वहां पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

       गौरतलब है कि दो दिन पहले ही उज्जैन-आगर रोड़ पर जैथल के समीप करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हिंसक प्रदर्शन कर चक्काजाम किया था। जिसके बाद प्रशासन ने भी अपनी सख्ती दिखाई। उज्जैन पुलिस ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं पर प्रकरण दर्ज किया है।

 

Leave a reply