top header advertisement
Home - उज्जैन << महाराज खटवांग की जयंती पर किया वरिष्ठ एवं युवा समाजजनों का सम्मान

महाराज खटवांग की जयंती पर किया वरिष्ठ एवं युवा समाजजनों का सम्मान


भाजपा अजा मोर्चा की नगर जिला की बैठक लोकशक्ति कार्यालय पर हुई
उज्जैन। भाजपा अजा मोर्चा की नगर जिला की बैठक सोमवार को भाजपा कार्यालय
लोकशक्ति में आयोजित की गई। बैठक में खटीक समाज के आराध्य देव महाराज
खटवांग की जयंती मनाई गई साथ ही समाज के 15 वरिष्ठ एवं युवाजनों का
सम्मान किया गया।
मोर्चा के नगर जिला अध्यक्ष मनोज मालवीय के नेतृत्व में आयोजित बैठक
भाजपा नगर अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। महाराजा
खटवांग की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पूजन कर उनकी जयंती मनाई गई।
तत्पश्चात गौरीशंकर कायत, अर्जुन कायत, अनिल चंदेल, महेश भारती, दिलीप
चौहान, शिवकुमार चंदेल, राजेश कायत, शुभम कायत, अनिल खोईवाल, रवि सुयल,
विशाल सोलंकी सहित खटिक समाज के 15 युवा एवं वरिष्ठ समाजजनों का सम्मान
किया गया। बैठक को नगर महामंत्री सुरेश गिरी, अजा मोर्चा प्रदेश मीडिया
प्रभारी सत्यनारायण खोईवाल, प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. प्रभुलाल
जाटवा, मध्यप्रदेश सफाई कामगार आयोग के सदस्य बाबूलाल नरवले आदि ने भी
संबोधित किया। संचालन मनीष गिरी ने किया एवं आभार मनीष चंदेल ने माना।

Leave a reply