पद्मावत रिलीज नही करने को लेकर करणी सेना ने खून से लिखकर दिया
Ujjain @ पद्मावत फिल्म की रिलीज का विवाद बढ़ता जा रहा हे फिल्म रिल्ज की तारीख नजदीक आते आते करनी सेना का विरोध प्रदर्शन बढ़ने लगा हे आज उज्जैन में करणी सेना ने खून से लिखकर पद्मावती नहीं चलाने की मांग पीवीआर मेनेजर से की। पद्मावत फिल्म की रिलीज हेतु भले ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया हो की फिल्म एक साथ रिलीज कि जाये लेकिन करणी सेना का फिल्म रिलीज को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा हे आज उज्जैन में करणी सेना ने पीवीआर के बाहर खून से पोस्टरों पर लिख कर पद्मावत नहीं चलाने की मांग संचालक से की और धरना दिया इस दोरान बढ़ी संख्या में करणी सेना के जवान पीवीआर पहुंचे थे वही एहतियातन भारी पुलिस बल भी मोके पर मोजूद था ताकि करणी सेना के विरोध को बढ़ने पर कोई घटना न घटे करणी सेना के स्थानीय सदस्य के अनुसार पद्मावत रिलीज नहीं करने की अपील के साथ आज खून से पोस्टर लिखे गए और संचालक को ज्ञापन भी दिया ताकि फिल्म को रिलीज न करे उनका कहना था की पद्मावत रिलीज होती हे तो हम लोगो से भी अपील करते हे की भ्रमित फिल्म न देखे।