मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सबके कल्याण की कामना के लिए भगवान महाकाल का अभिषेक कर पूजा-अर्चना की
उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह एवं पुत्र श्री कार्तिकेय के साथ श्रावण माह के अंतिम सोमवार को रक्षाबंधन के दिन अपने उज्जैन प्रवास पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल का अभिषेक कर पूजा अर्चना की। उन्होंने भगवान महाकाल से सबके कल्याण, सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर में पूजा-अर्चना पं. प्रदीप गुरू आदि ने संपन्न करवाई।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर परिसर में सिद्धि विनायक गणेश मंदिर, भद्रकाली मंदिर तथा साक्षी गोपाल मंदिर के दर्शन किये तथा मंदिर के महंत श्री प्रकाशपुरी से सौजन्य भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान का मंदिर प्रबंध समिति की ओर से आयुक्त श्री एम.बी.ओझा एवं एडीजीपी श्री व्ही.मधुकुमार ने दुपट्टा एवं भगवान महाकाल का प्रसाद भेंट कर सम्मान किया।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, विधायकद्वय डॉ.मोहन यादव एवं श्री अनिल फिरोजिया, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, श्री इकबाल सिंह गांधी, डीआईजी. डॉ.रमणसिंह सिकरवार, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन कुमार अतुलकर आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री को बांधी राखी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पूजा-अर्चना के बाद महाकाल से रवाना होने के पूर्व महाकाल धर्मशाला में अभियोजन अधिकारी संघ की अध्यक्ष श्रीमती अनीता शुक्ला ने राखी बांधी। श्रीमती शुक्ला ने राखी बांधने के बाद वेतनवृद्धि संबंधी ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौंपा।