भगवान महाकाल ने भक्तों को पांच रूपों में दर्शन दिये
उज्जैन । राजाधिराज भगवान महाकाल श्रावण माह के अंतिम पांचवे सोमवार को अपनी प्रजा को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकले। भगवान महाकाल ने अपनी प्रजा को पांचवी सवारी में पांच रूपों में दर्शन दिये। सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में भगवान महाकाल का पूजन-अर्चन करने के बाद निर्धारित समय से भगवान महाकाल की पालकी को नगर भ्रमण के लिये रवाना किया गया। सभामंडप में पूजा-अर्चना के अवसर पर विधायक डॉ.मोहन यादव, म.प्र.जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डे, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री महेश परमार, गृह विभाग के सचिव श्री केदार शर्मा, डीआईजी डॉ.रमणसिंह सिकरवार, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर आदि उपस्थित थे।
पांचवी सवारी में रजतजडित पालकी में भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर विराजित थे और पालकी के पीछे हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड़ रथ पर श्री शिव तांडव की प्रतिमा और नंदी रथ पर श्री उमामहेश, तथा डोल रथ पर होल्कर स्टेट का मुखौटा विराजित था। इस प्रकार पांचवी सवारी में भगवान महाकाल ने पांच रूपों में अपने भक्तों को दर्शन दिये। भगवान श्री महाकाल की अब छटवी सवारी भादौ मास में सोमवार 14 अगस्त को निकलेगी तथा अंतिम शाही सवारी सोमवार 21 अगस्त को नगर भ्रमण पर राजसी ठाट-बाट के साथ निकलेगी।
महाकाल मंदिर से जैसे ही पालकी मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंची वैसे ही सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के द्वारा सलामी दी गई। पालकी के आगे घुडसवार दल, सशस्त्र पुलिस बल के जवान आदि की टुकड़ियां मार्च पास्ट करते हुए चल रही थीं। राजाधिराज भगवान महाकाल की सवारी में हजारों भक्त भगवान शिव का गुणगान करते हुए तथा विभिन्न भजन मंडलियां झांझ-मंजीरे, डमरू बजाते हुए चल रहे थे। सवारी मार्ग के दोनों ओर हजारों श्रद्धालु पालकी में विराजित भगवान चन्द्रमौलेश्वर के दर्शन के लिए खड़े थे। जैसे ही पालकी उनके सामने से निकली वैसे ही भगवान के गुणगान एवं पुष्प वर्षा करते हुए श्रद्धालुओं ने भगवान जयकारा किया। श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारी महाकाल मंदिर से गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाडी होते हुए रामघाट पहुंची, जहां शिप्रा के जल से भगवान महाकाल का अभिषेक कर पूजा-अर्चना की गई। रामघाट पर पूजा-अर्चना के बाद सवारी अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए पुनः महाकाल मंदिर को रवाना हुई। सवारी के साथ विधायक डॉ.मोहन यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भरत पोरवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री करण कुमारिया सहित जन प्रतिनिधि, समाजसेवी, धर्मपरायण जनता चल रहे थे और भगवान महाकाल के गुणगान करते हुए शिवमय हो रहे थे।
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर सवारी मार्ग में व्यवस्थाओं पर पूर्ण रूप से निगरानी रख रहे थे और अपने मातहत अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी साथ में दे रहे थे। भगवान महाकाल की पांचवी सवारी में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की शानदार व्यवस्था की श्रद्धालुओं के द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।