top header advertisement
Home - उज्जैन << दिव्यांगों के लिए रैन बसेरा का शुभारंभ

दिव्यांगों के लिए रैन बसेरा का शुभारंभ


उज्जैन। समर्थ सेवा संस्था एवं सशक्त समर्थ विकलांग समिति द्वारा शनिवार को दिव्यांगों के लिए रैन बसेरे का शुभारंभ हुआ। दिव्यांगों के लिए दिव्यांगों द्वारा संचालित किये जाने वाले इस रैन बसेरे का शुभारंभ कलेक्टर संकेत भोंडवे ने किया। संयोजक आनंद पुरोहित एवं सरोज अग्रवाल के अनुसार अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी, सचिव विट्ठल नागर, मुकेश नीमा, जितेन्द्र मालवीय, विक्रम चंद्रवंशी, बाबूलाल रायकवार, राजकुमार दोहरे, रीना सेंगर आदि ने किया। अजय परिहार, दीपक राजवानी, कैलाश मूंदड़ा, राजेन्द्र शाह, श्याम नागर, ओम पाटीदार द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। 

 

निःशुल्क भोजन, उज्जैन दर्शन कराएंगे दिव्यांगों को

इस अवसर पर साईधाम समिति एवं द्वारकामाई भक्त मंडल चैबीस खंभा एवं शिव भक्त सामाजिक धार्मिक कल्याण समिति द्वारा समर्थ रैन बसेरा में आए हुए दिव्यांगों के लिए निःशुल्क भोजन एवं उज्जैन दर्शन की व्यवस्था निःशुल्क करने की बात कही। साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण माहेश्वरी द्वारा 15 अगस्त से समर्थ सेवा कार्यालय सामाजिक न्याय परिसर से निर्धन वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगों के लिए उज्जैन दर्शन की निःशुल्क व्यवस्था प्रदान की जाएगी। 

 

दिव्यांगों के लिए लगेगा लोन मेला

इस अवसर पर कलेक्टर संकेत भोंडवे ने कहा कि शहर में इस प्रकार की गतिविधियों के लिए और भी संस्थाओं को आगे आना चाहिये जिससे दिव्यांग बंधुओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। दिव्यांग सेवा ही नारायण सेवा है। समर्थ सेवा संस्था द्वारा विकलांगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए एक शिविर आयोजित करना चाहिये। शासन द्वारा भी एक दिवसीय लोन मेले का आयोजन समर्थ सेवा संस्था पर किया जाएगा। विकलांगों के लिए युआईडी कार्ड बनाने के लिए भी विशेष कैम्प संस्था केन्द्र पर लगाया जाएगा। जिसमें संबंधित अधिकारी हाथों-हाथ यूडीआई कार्ड बनाकर प्रदान करेंगे। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि नगर निगम द्वारा इन कैम्पों के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। संबंधित अधिकारी इस कार्य को संपन्न करेंगे। डाॅ. जया मिश्रा ने कहा दिव्यांगों का आत्म मनोबल बढ़ाना चाहिये तथा इनके अंदर कमी को कभी कमी नहीं मानना चाहिये। समाज के लोगों भी इन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान करना चाहिये।

Leave a reply