सिंधु जागृति समाज द्वारा अलखमेहर धाम में मनाया जाएगा सामूहिक रक्षाबंधन पर्व
उज्जैन। सिंधु जागृति समाज द्वारा संत आत्मदास महाराज के सानिध्य में अलख मेहरधाम संतनगर में भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन सामूहिक रूप से मनाया जाएगा। जिसमें राखी तथा रक्षासूत्र बांधे जाएंगे। बहने अपने भाई को राखी बांधेंगी वहीं पत्नी अपने पति को रक्षासूत्र।
दीपक राजवानी के अनुसार शिवा कोटवानी तथा पुष्पा कोटवानी के नेतृत्व में होने वाले इस रक्षाबंधन का त्यौहार के सामूहिक आयोजन में सैकड़ों की संख्या में समाजजन उपस्थित रहेंगे। इस दिन सामूहिक कार्यक्रम में पत्नी भी अपने पति को रक्षा सूत्र बांधती है जो कि एक दूसरे के प्रेम का ही बंधन होता है। पति द्वारा अपनी पत्नी की रक्षा का वचन देना व पत्नी द्वारा अपने पति के सद्मार्ग पर चलने हेतु बंधन बांधा जाता है। भाभी-देवर का भी रक्षा सूत्र में बांधने का विशेष महत्व है, दोस्त व रिश्तेदार, आपसी पड़ोसी भी सभी यहां पर एक मंच पर सैकड़ों की तादाद में एकत्रित होकर रक्षाबंधन व रक्षासूत्र सामूहिक रूप से मनाते हैं। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रातः 9 बजे से 9.20 बजे तक महाराजजी के आशीर्वचन व 9.25 से 9.50 तक रक्षाबंधन व रक्षासूत्र कार्यक्रम, 10 बजे स्वल्पाहार के पश्चात कार्यक्रम समापन की घोषणा होगी। कार्यक्रम में समाज के सभी परिवारों को बड़ी संख्या में भाग लेने का अनुरोध रमेश सामदानी, दौलत खेमचंदानी, चंदर गुरनानी, तीरथ रामलानी, तुलसीदास राजवानी, किशन भाटिया, रमेश गजरानी, संजय लालवानी, महेश गंगवानी, दीपक ज्ञानचंदानी, राजकुमार परसवानी, दीपक राजवानी, मोना चावला, रिंकू बेलानी, मीना वाधवानी, करीना कोटवानी, भावना सामदानी, हंसा राजवानी ने सामूहिक कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया है जिससे समाज की एकता की मिसाल कायम रहे।