भाजपा प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रकोष्ठ की बैठक भोपाल प्रदेश कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसमें द्वितीय सत्र में प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जितेंद्र सिंह ने प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को विभिन्न जिलों का प्रभारी बनाया तथा साथ ही उज्जैन संभाग का प्रभारी रामेश्वर दुबे को बनाया। साथ ही उन्होंने पूरे मध्य प्रदेश के 56 जिलों में 16 अगस्त तक जिलों का गठन करने की बात भी कही।
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्येंद्र भूषण विशेष रुप से इस बैठक में मार्गदर्शन देने के लिए उपस्थित रहे। प्रदेश के महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा ने बैठक के उद्घाटन सत्र में अपने उद्बोधन में बताया कि प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ सरकार की योजनाओं को नीचे तबके तक पहुंचाने का कार्य प्रकोष्ठ के माध्यम से किया जाएगा। यह प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रकोष्ठ है उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के माध्यम से हितग्राहियों को लाभ प्राप्त हो और साथ ही वह लाभ प्राप्त करके भारतीय जनता पार्टी के साथ कैसे जुड़े इसकी चिंता प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ के माध्यम से कार्यकर्ताओं को करना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री की 105 हितग्राही योजना के माध्यम से बताया की सबसे महत्वपूर्ण योजना गरीब परिवारों को पक्का मकान कैसे मुहैया किया जाए, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से हम उन्हें घर मुहैया करा सकते हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री प्रतिभा सम्मान योजना, फसल बीमा योजना आदि कई योजनाओं के बारे में इस उद्घाटन सत्र के अवसर पर बीडी शर्मा ने प्रकाश डाला। साथ ही प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्येंद्र भूषण ने प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को योजनाएं नीचे स्तर तक कैसे पहुंचे कार्यकर्ता प्रधानमंत्री योजनाओं को नाम से जाने और उसके क्रियान्वयन के लिए वहां के हितग्राहियों से संपर्क कर उनको योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य करें। रामेश्वर दुबे ने बैठक में प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित युवा कृषक संगोष्ठी, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से खेती को लाभ का धंधा कैसे बनाया जावे और दोहरा लाभ कैसे प्राप्त हो उस पर आयोजित मंदसौर में हुए कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। बैठक में आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर हितग्राही मूलक कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। बैठक में प्रदेश के सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। आगामी राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास के अवसर पर होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री योजनाओं का लाभ जिन हितग्राहियों को मिला है उन योजनाओं की पूरी जानकारी एकत्रित करके बैठक में प्रस्तुत करना है बैठक का संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजो मालवीय ने किया और आभार भोपाल के डॉ. घनश्यामसिंह राजपूत जी ने किया।