पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं लघुरुद्र अभिषेक अनुष्ठान का समापन आज
उज्जैन। श्रावण मास अंतर्गत श्री पंचदशनाम जूना दातार अखाड़ा में सप्तदिवस असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं लघुरुद्र अभिषेक अनुष्ठान का आयोजन रविवार को संपन्न होगा। जिसमें सभी अखाड़ों के संत महात्मा पूर्णाहुति में शामिल होंगे।
शिवलिंग निर्माण आयोजन समिति के पं. सचिन व्यास एवं अक्षय त्रिवेदी ने बताया कि सात दिवस तक सभी भक्तों ने मिलकर असंख्य पार्थिव शिवलिंग बनाए इस दौरान उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक सहित अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरीगिरी महाराज भी शामिल हुए। रविवार को पूर्णाहुति के अवसर पर थानापति महंत मुकेशपुरी महाराज की विशेष उपस्थिति में अनुष्ठान समापन कार्यक्रम होगा। इस दौरान कई भक्तजन मौजूद रहेंगे। वहीं सोमवार को समापन अवसर पर भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।