राहुल गांधी के वाहन पर हमले का विरोध
उज्जैन। कांग्रेस की लोकप्रियता से भाजपा घबरा रही है। इसलिए संविधान के विरूध्द कार्य करते हुए भाजपा कार्यकर्ता हमले जैसी कार्यवाही पर उतर आये हैं। यह बात राहुल गांधी के वाहन पर हुए हमले की तीव्र भत्र्सना करते हुए ग्रामीण ब्लाॅक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष चेतन वल्लभ त्रिवेदी ने कही। त्रिवेदी के साथ संजू पाटीदार, डाॅ. मनोज पाटीदार, गौरीशंकर राठौर, जटालसिंह आदि ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का यह कृत्य निंदनीय है और विरोध प्रदर्शन के लिए हमले जैसी घटना की तीव्र निंदा की जाती है।