महाकाल मंदिर में सोले मय दुपट्टे के क्रय करने के लिए भावपत्र आमंत्रित
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा पुजारियों, पुरोहितों ओैर उनके प्रतिनिधियों को मय दुपट्टे के सोले परंपरानुसार प्रदान किये जाते है। वितरण के लिए मंदिर प्रबंध समिति बाजार से सोले-दुपट्टे क्रय करती है। इसके लिए मंदिर प्रबंध समिति ने व्यवसायियों से सीलबंद लिफाफे में भावपत्र आमंत्रित किये है। भावपत्र आमंत्रण विज्ञप्ति के प्रकाशन दिनांक से पांच दिवस में निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा के नियम व शर्तों की जानकारी के लिए इच्छुक व्यवसायी मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासनिक कार्यालय से संपर्क कर सकते है।