सिंधी समाज ने लिया स्वच्छता व जल संधारण का संकल्प
उज्जैन। सिंधी समाज के भीष्म पितामह राम कोटवानी की पुण्य स्मृति में शहर के गणमान्य नागरिक व सिंधी समाज के करीब 500 लोगों को शुक्रवार को केजीसी गार्डन पर नगर निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत ने स्वच्छ उज्जैन व जल संधारण एवं बचत की करने की शपथ दिलाई।
सोनू गेहलोत ने कहा कि हर शहर का नागरिक अपने-अपने शहर की चिंता कर ले तो देश के प्रधानमंत्री मोदी का यह प्रकल्प अतिशीघ्र पूरा हो जाएगा व प्रदेश व देश हमेशा हरा भरा व स्वस्थ रहेगा। दीपक राजवानी के अनुसार सर्वप्रथम शिवा कोटवानी, मनोहर कोटवानी, किशोर कोटवानी, पुष्पा कोटवानी ने माखनसिंह व उषा दीदी व पूनम दीदी का शाल, श्रीफल से सम्मान किया। पूजा कोटवानी, सुनीता कोटवानी व रजनी कोटवानी ने उर्जा मंत्री पारस जैन, महापौर मीना जोनवाल, विधायक डाॅ. मोहन यादव, प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल सहित अतिथियों का स्वागत किया। दिवाकर नातू, रमेश सामदानी, संघ प्रचारक शिव कांत, अर्जुन खत्री, दौलत खेमचंदानी, सुनीता बैंडवाल, रिंकू बेलानी, गिरीश शास्त्री, गोपाल यादव, अशोक शर्मा, नीलम माखीजानी, मोना चावला, हंसा राजवानी, मीना वाधवानी, तुलसीदास राजवानी, चंदर गुरनानी, गोपाल बलवानी, होतचंद सेठिया, महेश गंगवानी, राजकुमार परसवानी, विजय भागचंदानी, धर्मेन्द्र खूबचंदानी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। सिंहस्थ केन्द्रीय समिति अध्यक्ष माखनसिंह ने कहा कि रामजी हमेशा हर कार्य के लिए तत्पर रहते थे। मैने पूरे जीवनकाल में ऐसा व्यक्तित्व नहीं देखा जिसने कभी अच्छे कार्य के लिए मना नहीं किया। हमेशा तन, मन, धन से सबसे आगे होकर सहयोग करते थे ऐसे महान पुरूष को नमन करता हूं। ईश्वरीय ब्रह्मकुमारी की उषा दीदी व पूनम दीदी ने भी समाज को धर्म व सच्चे रास्ते पर चलने की आवश्यकता पर जोर दिया व एकांत व्यायाम पर विशेष प्रकाश डाला।