जागरूक करने हेतु दौड़ी महिलाएं
उज्जैन। विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत शहरवासियों को जागरूक करने के लिए परियोजना शहर क्रमांक 2 उज्जैन महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी डाॅ. रीना अध्र्वयु के मार्गदर्शन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, महिलाओं की मेराथन दौड़ का आयोजन नलिया बाखल से किया गया। पार्षद मुजफ्फर हुसैन के नेतृत्व में पर्यवेक्षक रंजना बामनिया, माया जाधव, पदमा चैहान, हंसा मालवीय, एएनएम सुनंदा आलेकर के अलावा संस्था मशाल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष अशरफ पठान, इकबाल, हफीज कुरैशी, डाॅ. शकील अंसारी आदि शामिल हुए। आखिर में पार्षद हुसैन की ओर से महिलाओं व बच्चियों को बिस्किट वितरित किए गए।