अवैध गौवंश परिवहन के खिलाफ दो थाना क्षेत्रों में सौंपे ज्ञापन
उज्जैन। जिले के थाना राघवी व घट्टिया क्षेत्र में हो रहे अवैध गौवंश परिवहन के खिलाफ अखिल भारत हिंदू महासभा एवं म.प्र. युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास के पदाधिकारियों ने महासभा के प्रांतीय प्रवक्ता एवं न्यास के प्रांताध्यक्ष मनीषसिंह चैहान के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। न्यास के जिलाध्यक्ष राहुल मोड़ावत के अनुसार शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने पहले थाना घट्टिया तथा इसके पश्चात थाना राघवी पर थाना प्रभारी को एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर दोनों थाना क्षेत्रों में हो रहे अवैध गौवंश परिवहन पर रोक लगाने तथा म.प्र. गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2012 का सख्ती से पालन कराये जाने की मांग की। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष न्यास सोनू यादव, जिलाध्यक्ष कृष्णा मालवीय, प्रांतीय उपाध्यक्ष महासभा नंदकिशोर पाटीदार, युवा महासभा जिलाध्यक्ष राजवीरसिंह चैहान, पवन बाड़ोलिया, मनोज सिसौदिया, रोहित सिसौदिया, सोनू राव, प्रवेश श्रीवास्तव, विशाल खंडवी, अभिषेक विश्वकर्मा, राजकुमार, संजय परमार, पप्पूनाथ सहित कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे।