top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रतियोगी परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग हेतु आवेदन 9 अगस्त तक जमा करने होंगे

प्रतियोगी परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग हेतु आवेदन 9 अगस्त तक जमा करने होंगे


उज्जैन। आर्थिक रूप से कमजोर, जरूरतमंद, होनहार विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों हेतु बाबा जयगुरूदेव धर्म विकास संस्था के माध्यम से बाबा जयगुरूदेव निःशुल्क कोचिंग संस्थान अपनी सेवाएं देना प्रारंभ करने जा रहा है। जिसमें प्रतियोगी परीक्षा एसएससी एवं बैंक क्लैरिकल की निःशुल्क तैयारियां करवाई जाएंगी। 

       एसएससी एवं बैंक क्लैरिकल प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी हेतु आवेदन फार्म 31 जुलाई से सुबह 7 से 11 बजे और शाम 4 से 7 बजे तक बाबा जयगुरूदेव आश्रम स्थित कमरा नंबर 5 से मिलना प्रारंभ हो चुके हैं। यहीं पर 9 अगस्त तक आवेदन फार्म जमा किये जाएंगे। आवश्यकतानुसार 13 अगस्त 2017 को लिखित एवं मौखिक परीक्षा ली जा सकती है। विद्यार्थी मृत्युंजय सहाय से मोबाईल नंबर 9451711527 पर, आनंद विश्वकर्मा से 9455339531, रजत डागर से 9212286400, अमिताभ सिन्हा से 9827623871 पर संपर्क कर सकते हैं। 

Leave a reply