गली, मोहल्लों, स्कूलों में जाकर कहेंगे चीनी वस्तुओं को त्यागो
उज्जैन। सम्पूर्ण देश में चल रहे चीनी वस्तुओं के विरोध अभियान के तहत आज 5 अगस्त से 20 अगस्त तक एक पखवाडा मनाया जाएगा। जिसमें गली, मोहल्ला, स्कूल जाकर कार्यकर्ताओं द्वारा बैठके लेकर चीनी वस्तुओं का उपयोग न करने का आग्रह किया जाएगा।
इसी तारतम्य में एक बैठक लोकमान्य तिलक विद्यालय में हुई। जिसमें स्कूल संचालक एवं प्राचार्य उपस्थित थे। जिसमंे वक्ता कुलदीपक जोशी थे। इन्दिरा नगर, शिवशक्ति नगर, जनता नगर आदि क्षेत्रो की बैठक आनन्द मांगलिक परिसर में हुई जिसमंे वक्ता धर्मेन्द्र राजपुत थे। बापू नगर, अतिरिक्त विश्व बैंक काॅलोनी, राजेन्द्र नगर, आगर नाका की बैंठक हनुमान मन्दिर में सम्पन्न हुई, जिसमंे वक्ता मनसुख थे। तिरूपति, रतन एवेन्यू, खण्डेलवाल नगर, कस्तुरी बाग की बैंठक मंे वक्ता मनीष गोयल थे। डाबरी पीठा, सती गेट, मुसद्दिपुरा, सराफा, छत्री चैक आदि की बैठक भावे के बाडा मंे सम्पन्न हुई, बैंठक में वक्ता महेश तिवारी थे। बेगम बाग की बैठक मनकामनेश्वर मन्दिर मंे हुई वक्ता सुमित पाराशर थे। नलिया बाखल की बैठक राम मन्दिर में हुई, मुख्य वक्ता विक्रांत जैन थे। जयसिंहपुरा की बैंठक कुमावत धर्मशाला में हुई, जिसमें वक्ता राजेश गुप्ता थे। विध्यापति नगर की बैठक सांई मन्दिर में हुई, वक्ता विजय गोस्वामी थे। वेदनगर की बैठक आनन्द भवन मंे हुई, वक्ता समीर चैधरी थे। जवाहर नगर की बैठक में वक्ता अषोक शर्मा थे। गीता काॅलोनी की बैंठक में वक्ता मनोहर शर्मा थें। सांदीपनि नगर की बैठक में वक्ता प्रशान्त त्रिपाठी थे एवं शहिद पार्क की बैठक पाटीदार काम्पलेक्स में हुई, जिसमें वक्ता कुलदीपक जोशी थे।
सभी 13 स्थानों पर सम्पन्न हुई बैठको में सैकडो लोग उपस्थित हुए, जिन्होने आने वाले 5 से 20 अगस्त कें पखवाडे में चीनी माल के बहिष्कार के लिए आमजनो-बच्चों को प्रेरित करने के लिए घर-धर जाकर सम्पर्क करने एवं पत्रक व घरों पर स्टीकर लगाने की योजना बनाई एवं संकल्प लिया कि चीन द्वारा की जा रही करतूतो को उजागर करेगंे एवं कभी भी चीनी सामान नही खरीदेगें और आमजन को भी इसके लिए प्रेरित करेगें।