उत्तम वर्षा के लिए आज बाबा गुमानदेव को चढ़ायेंगे 21 हजार बिल्वपत्र
उज्जैन। पीपलीनाका स्थित गुमानदेव हनुमान मंदिर में विश्व कल्याण की भावना से चल रहे सवा लाख श्री पार्थिव शिव लिंग निर्माण के दिव्य आयोजन की आज शनिवार को पूर्णाहती एवं उत्तम वर्षा के लिए बाबा गुमानदेव हनुमान जी महाराज का 21000 बिल्वपत्रों सहस्त्रार्चन से अभिषेक होगा। पुजारी पं. चंदन गुरु ने बताया कि बाबा गुमानदेव हनुमान जन कल्याण समिति द्वारा पीपलीनाका रोड स्थित विश्व के एक मात्र अष्ट चिरंजीवी मंदिर पर चल रहे पाँच दिवसीय श्री शिव पार्थिव शिवलिंग निर्माण के आयोजन की आज पूर्णाहती होगी। दोपहर १२.१५ पर नित्य अर्चन पूजन हवन एवं पूर्णाहती होगी। अच्छी बारिश की कामना से बाबा गुमानदेव हनुमान पर 21000 बिल्वपत्र अर्पण किए जायेंगे। दोपहर 3 से 6 बजे तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं सायं ६ बजे पार्थिव पूजन और महाआरती के साथ संतो के सानिध्य में समापन होगा। समिति के प्रमोद जोशी, पं. राम शुक्ल, मुकेश कड़ेला, वासुदेव रावल, प्रणव भावे ने धर्मप्रेमी जनता से धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।