top header advertisement
Home - उज्जैन << सरहदों पर तैनात सैनिकों को छात्राओं ने भेजे रक्षा सूत्र

सरहदों पर तैनात सैनिकों को छात्राओं ने भेजे रक्षा सूत्र


उज्जैन। शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय नलिया बाखल की छात्राओं ने सीमा पर रखा करने वाले जाबांज सिपाहियों के लिये हाथ से बनी राखियां रक्षासूत्र के रूप में प्रेषित की। राष्ट्रीय कवि संगम संस्था द्वारा विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं से रक्षा सूत्र एकत्रित कर भारत की विभिन्न सीमाओं पर सैनिकों को भेजे जा रहे हैं। 

राष्ट्रीय कवि संगम संस्था के जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय स्तर के युवा कवि राहुल शर्मा ने बताया कि सरहद पर 40 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान पर हमारी रक्षा करने वाले सैनिक एवं रेगिस्तारी इलाकों में 50 डिग्री में सुलगते तापमान पर देश की रक्षा का संकल्प करने वाले सैनिकों को उज्जैन जिले से लगभग 1100 राखियां प्रेषित की जा रही हैं। शा.क.मा.वि. नलिया बाखल के प्रधानाचार्य राष्ट्रपति अलंकरण से सम्मानित शैलेन्द्र व्यास की अध्यक्षता में रक्षा सूत्र कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने हस्त निर्मित राखी, कंकू चावल के साथ आकर्षक पैकिंग में राहुल शर्मा को भेंट किये। इस अवसर पर रक्षाबंधन के सुंदर गीतों की प्रस्तुति छात्राओं ने दी। विद्यालय के शिक्षक संजय अष्ठाना, पुरूषोत्तम विष्णु, निशा तिवारी, गौरव मेहता एवं देशराज सेन उपस्थित थे। संचालन वत्सला त्रिपाठी ने किया। कवि राहुल शर्मा ने सरहद की राखियां की प्रभावी कविता के माध्यम से माहौल को देशभक्ति से ओतप्रोत किया। 

Leave a reply