top header advertisement
Home - उज्जैन << अब मंडी समिति की दुकान, गोदामों में ही कर सकेंगे व्यापार

अब मंडी समिति की दुकान, गोदामों में ही कर सकेंगे व्यापार


उज्जैन। कृषि उपज मंडी से अवैध केंटीन व अतिक्रमण हटाने के बाद अब मंडी समिति अतिक्रमणकर्ता व्यापारियों को मंडी में निर्मित केंटिन आवंटित कर रही है जिसे व्यापारी लेकर अपना व्यवसाय पुनः सुचारू रूप से प्रारंभ कर सकते हैं। अब व्यापारी मंडी समिति की दुकान, गोदाम में ही अपना व्यापार कर सकेगा अतिक्रमण कर व्यापार करने वाले का अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। 

मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला के अनुसार कृषि उपज मंडी प्रांगण को अतिक्रमण मुक्त किये जाने हेतु मंडी समिति द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं विगत दिवस में मंडी प्रांगण में स्थित अवैध केंटिन हटाये गए। मंडी द्वारा निर्मित केंटिन नियमानुसार आवंटित किये गए हैं जिसका उपयोग प्रारम्भ किया जा रहा है। अतिक्रमण मुक्त मंडी किये जाने की श्रृंखला में मंडी अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों के लिये मंडी द्वारा स्ववित्तीय योजना के अंतर्गत गोदाम, दूकान एवं पेमेंट काउंटर निर्माण किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत 3 नग गोदाम, 2 नग दूकान, 21 नग पेमेंट काउंटर एवं 12 नग सेंड्रीशॉप का निर्माण किया जा रहा है। योजना में भाग लेने की अंतिम दिनांक 9 अगस्त 2017 है। बोरमुंडला के अनुसार मंडी में अतिक्रमणकर्ता व्यापारियों को उक्त योजना में भाग लेने का अवसर है उक्त योजना के पश्चात मंडी समिति द्वारा अतिक्रमण कर व्यापार कर रहे व्यापारियों का अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जावेगी। 

Leave a reply