राजस्व विभाग में अमले एवं संसाधनों की कमी शीघ्र पूरी की जायेगी-मुख्य सचिव श्री सिंह
उज्जैन । मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह ने कहा है कि राजस्व विभाग में अमले एवं संसाधनों की कमी को शीघ्र पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ये बैठकें कार्य-पद्धति में सुधार लाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि मतदाता-सूची से मृत्यु के कारण जो नाम काटे गये हैं, उनकी सूची प्राप्त कर राजस्व रिकार्ड में दर्ज करायें तथा उनका फौती नामांतरण सुनिश्चित करें।
प्रमुख सचिव श्री सिंह ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी 15 अगस्त से संभाग के सभी ग्रामों में खसरा, बी-1 का वाचन कराएं, नजूल एवं डायवर्सन की वसूली एवं पुनर्निर्धारण, सी.एम. हेल्पलाइन, नक्शा तरमीम के कार्य को चुनौती के रूप में करें। सभी राजस्व अधिकारी नियमित रूप से पटवारी बस्ते की जाँच करें तथा पुराने प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निराकरण करायें। निचजी अदालतों से राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों की फाइल या रिकार्ड गायब होने पर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायें तथा उसके विरुद्ध सख्त दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।