top header advertisement
Home - उज्जैन << माह अगस्त का नमक का आवंटन जारी

माह अगस्त का नमक का आवंटन जारी


 

उज्जैन । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के प्रावधान के अनुसार मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत अंत्योदय अन्न योजना के एक करोड़ 14 लाख 57 हजार 135 परिवारों के लिये एक करोड़ 14 लाख 57 हजार 135 किलोग्राम नमक के लिये माह अगस्त का नमक का आवंटन जारी कर दिया गया है।

खाद्य आयुक्त ने बताया कि समग्र पोर्टल पर सत्यापित पात्र परिवारों और सदस्यों की संख्या को आधार मानते हुए आवंटन जारी किया गया है। आवंटन की जानकारी उचित मूल्य दुकानवार, निकायवार, जिलेवार समग्र पोर्टल की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सभी कलेक्टर्स को कहा गया है कि वे स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन के प्रदाय केन्द्रों से नमक का उठाव करवाकर 5 अगस्त तक उचित मूल्य दुकानों पर प्रदाय करवाना सुनिश्चित करें।

Leave a reply