राज्य के बाहर कृषक भ्रमण के लिये 21 अगस्त तक आवेदन करें
उज्जैन । सबमीशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम) ‘आत्मा’ योजना के तहत जिले के कृषकों को भ्रमण कराया जायेगा। भ्रमण 29 अगस्त से 2 सितम्बर 2017 तक राज्य के बाहर होगा। जिले के 36 कृषकों को उन्नत कृषि तकनीकों तथा नवाचारों के अध्ययन हेतु ये भ्रमण होगा।
परियोजना संचालक ने बताया कि भ्रमण में सम्मिलित होने के इच्छुक कृषक अपना आवेदन सम्बन्धित विकास खण्ड कार्यालय से लेकर आगामी 21 अगस्त तक अपने सम्बन्धित विकास खण्ड कार्यालय में जमा करायें। ज्यादा आवेदन प्राप्त होने पर जिला कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष के समक्ष लॉटरी पद्धति से चयन होगा।