आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं की अनन्तिम चयन सूची जारी
उज्जैन । एकीकृत बाल विकास परियोजना उज्जैन शहर क्रमांक-4 के अन्तर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों पर चयन की अनन्तिम सूची जारी की गई है। इस चयन पर दावे-आपत्तियां आगामी 11 अगस्त तक शाम 5 बजे तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय क्रमांक-4 उज्जैन में प्रस्तुत की जा सकती हैं।
पदों पर चयनित उम्मीदवारों में कार्यकर्ता पद पर वार्ड-11 में कु.हीना पिता इकबाल, इसी वार्ड में सहायिका पदों पर श्रीमती प्रियंका पति जितेन्द्र मालवीय तथा श्रीमती शाहीनाबी मोबिन, वार्ड-22 में सहायिका पद पर श्रीमती पूजा पति मनोज गौड़ तथा वार्ड-14 सहायिका पद पर श्रीमती पुष्पा पति धर्मेन्द्र सोनी अनन्तिम रूप से चयनित की गई हैं।