प्रत्येक शनिवार को विशेष कैम्प लगाने के निर्देश
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जिले के सभी जिला अधिकारियों, सभी एसडीएम, सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को परिपत्र जारी कर निर्देशित किया है कि वे लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों पर समय-सीमा में कार्यवाही करने के लिये प्रत्येक शनिवार को अपने-अपने कार्यालयों में विशेष कैम्प लगायें। विशेष कैम्पों में की गई कार्यों की समीक्षा प्रति सप्ताह आयोजित होने वाली टीएल बैठक में की जायेगी।