टमाटर के बाद अब लोगों को रूलाएगा प्याज
Ujjain @ सब्जी मंडी में टमाटर के भावों में कमी आ गई है। कभी १०० रुपए प्रति किलो बिकने वाला टमाटर आज ६० रुपए किलो बिक रहा है। वहीं सडक़ों पर फेंका जाने वाला प्याज अब लोगों को रूलाने की तैयारी कर रहा है। वहीं कम आवक के चलते अन्य सब्जियों के भाव भी बढ़ गए हैं। सब्जी मंडी में महीनों तक लाल और खास रहने वाला टमाटर अब आम हो चला है। कभी १०० से लेकर १२० रुपए किलो तक बिकने वाले टमाटर के दाम में आज अचानक गिरावट आ गई है। आज मंडी में टमाटर ६० रुपए किलो बिक रहा है। टमाटर के दाम कम होने के पीछे सब्जी बिक्रेता अन्य प्रदेशों में मौसम खुला रहने का हवाला दे रहे हैं। उनके अनुसार मौसम साफ होने से बाहर से टमाटर की भरपूर आवक हो रही है। इसकी वजह से टमाटर सस्ते दामों पर बिक रहा है। इधर, सडक़ों पर फेंके जाने वाला प्याज अब लोगों को रूलाने की तैयारी कर रहा है। प्याज के दाम में आज अचानक बढ़ोत्तरी हो गई। ८ रुपए प्रति किलों बिकने वाला अच्छी किस्म का प्याज आज २० रुपए में बिक रहा है। इसके अलावा सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक कम होने की वजह से अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं।