16 राज्यों से आए कावडियों ने महाकाल को चढ़ाया जल
उज्जैन @ श्रावण के समापन से पूर्व कोलकाता के मस्त कावड़िया संघ की कावड़ यात्रा उज्जैन पहुंची। यात्रा में देश के 16 राज्यों से आए 370 कावड़ियों ने भस्मारती के बाद तड़के 5 बजे भगवान महाकाल को नर्मदा का जल चढ़ाया। महाकाल मंदिर के महेश पुजारी ने बताया 24 वर्ष से यह कावड़ यात्रा उज्जैन आ रही है। इस बार भी परंपरा अनुसार कावड़िए कोलकाता व देश के अन्य शहरों से चलकर यात्रा करते हुए खेड़ीघाट पहुंचे जहां से कावड़ में नर्मदा का जल लेकर वे पैदल यात्रा करते हुए उज्जैन आए। महाकाल का जलाभिषेक करने के बाद मंदिर प्रांगण में भजनों की प्रस्तुति दी। संघ के वासुदेव पसारी, हनुमान प्रसाद नेवटिया ने बताया मंदिर के प्रशासक क्षितिज शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी दिलीप गरुड़ व एसपी दीक्षित का चित्र, प्रसाद आदि भेंट कर सम्मान किया। समापन में कावड़ियों ने महाकाल धर्मशाला में ब्राह्मण भाेज भी कराया ।