किसान अधिकृत विक्रेता से ही लें खाद, बीज, कीटनाशक
कलेक्टर ने अधिकृत विक्रेताओं की सूची जारी की
उज्जैन । जिले के किसान गुणवत्ता के लिये अपने क्षेत्र में अधिकृत किये गये विक्रेताओं से ही खाद, बीज व कीटनाशक खरीदें। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के निर्देश पर जिला कृषि विभाग ने विकास खण्डवार अधिकृत खाद, बीज, दवाई विक्रेताओं की सूची जारी की है। ये सूचियां उज्जैन स्थित उप संचालक कृषि कार्यालय, संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय भरतपुरी तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपलब्ध हैं।
जिले में कृषि विभाग द्वारा बीज विक्रय के लिये 326 अधिकृत विक्रेता हैं। इसी तरह उर्वरक विक्रय के लिये 475 विक्रेता तथा कीटनाशक दवाओं के विक्रय के लिये 537 अधिकृत विक्रेता हैं। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि खरीदी के समय विक्रेता से पक्का बिल अवश्य लें। बिल पर विक्रेता का लायसेंस नम्बर तथा जीएसटी नम्बर अवश्य हो।