ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने नवनिर्मित सुलभ कॉम्पलेक्स का लोकार्पण किया
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन द्वारा शहर के वार्ड-1 भैरवगढ़ के सिद्धवट मन्दिर के समीप नगर निगम द्वारा 24 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित डीलक्स सुलभ कॉम्पलेक्स का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, क्षेत्रीय पार्षद श्री कोरट, श्री रामचन्द्र कोरट आदि उपस्थित थे।
ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने आगर रोड स्थित बापू नगर में हुई वारदात में मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजन को सान्त्वना दी और आर्थिक सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्री मोहन जायसवाल, पार्षद सुश्री विनीता शर्मा आदि उपस्थित थे।
ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने नईदुनिया समाचार-पत्र के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया। इस अवसर पर विधायक डॉ.मोहन यादव, अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्री नरेन्द्रगिरीजी महाराज, श्री अवधेशपुरीजी महाराज तथा नईदुनिया परिवार आदि उपस्थित थे।
ऊर्जा मंत्री जैन समाज के जुलूस में भी शामिल हुए और नवकार महामंत्र के जाप करने वाले तपस्वियों को भोजन भी परोसा।