दो प्रकरण श्रम न्यायालय को प्रस्तुत
उज्जैन । उप श्रमायुक्त ने दो प्रकरण श्रम न्यायालय की ओर अधिनिर्णय के लिये प्रस्तुत किये हैं। दोनों प्रकरणों में औद्योगिक विवाद पाया गया है। प्रथम प्रकरण में सेवानियुक्त श्री यादवलाल पिता रेवन्त एवं सेवानियोजक मेसर्स नागी कॉन्ट्रेक्टर एवं अन्य तथा दूसरे प्रकरण में श्री नारायण पिता कन्हैयालाल एवं प्राचार्य शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज इन्दौर रोड उज्जैन के मध्य औद्योगिक विवाद पाया गया।