top header advertisement
Home - उज्जैन << रक्षा बन्धन पर बन्दियों से उनकी बहनें कर सकेंगी मुलाकात, प्रशासन ने की अनूठी पहल

रक्षा बन्धन पर बन्दियों से उनकी बहनें कर सकेंगी मुलाकात, प्रशासन ने की अनूठी पहल


 

      उज्जैन । रक्षाबन्धन के पर्व पर 7 अगस्त को केन्द्रीय जेल में बन्दियों को उनकी बहनों द्वारा राखी बांधी जाने की विशेष व्यवस्था की जा रही है। शासकीय अवकाश होने के बाद भी भाई-बहन के पावन पर्व को ध्यान में रखते हुए जेल प्रबंधन द्वारा मुलाकात की अनुमति दी जा रही है।

      जेल अधीक्षक केन्द्रीय जेल श्री जीपी ताम्रकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षों से जारी परम्परा के अनुसार इस वर्ष भी रक्षाबन्धन पर बन्दियों को उनकी बहनों से मुलाकात की अनुमति दी जा रही है। यह मुलाकात विशेष सुरक्षा प्रबंध के दायरे में होगी।

राखी, कुंकुम, मिठाई ले जा सकेंगी

      बन्दियों से मुलाकात करने जा रही बहनें थाली में राखी, कुंकुम, चावल, फूटा हुआ नारियल, 02 पीस मिठाई व 01 ऋतुफल ले जा सकेंगी। स्टील की थाली जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। मुलाकात का समय प्रात: 8 बजे से दोपहर 01 बजे तक रहेगा। मुलाकात की अधिकतम समय-सीमा 15 मिनिट रहेगी। एक बन्दी भाई से एक ही बार मुलाकात होगी। अत: सभी बहनें एकसाथ आयें। बहनों के साथ 03 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को प्रवेश की अनुमति नहीं है। मुलाकात पंजीयन के लिये फोटोयुक्त परिचय-पत्र की छायाप्रति प्रत्येक बहन के साथ होना अनिवार्य है।

ये नहीं ले जा सकेंगी

      बन्दी भाईयों से मिलने आईं बहनें अपने साथ झोला, बैग, पर्स, केरीबैग, नगद राशि, मोबाइल, नशीली वस्तु, धारदार वस्तु आदि नहीं ले जा सकेंगी।

Leave a reply