उज्जैन में आयोजित हुआ कार्यक्रम, मिट्टी से गणेश प्रतिमा निर्माण सिखाया गया
उज्जैन । पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) भोपाल द्वारा ग्रीन गणेश अभियान के द्वितीय चरण में उज्जैन में आज गुरूवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजवाड़ा क्रमांक-1 में हुआ। इसमें भोपाल से आये मूर्तिकारों द्वारा मिट्टी से गणेश प्रतिमा निर्माण करना सिखाया गया, मिट्टी की मूर्तियों को प्राकृतिक रंगों से सजाने की तकनीकी जानकारी दी गई। संभागीय मुख्यालय के मास्टर ट्रेनर्स, विद्यार्थी तथा मूर्तिकारों सहित अन्य प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस अवसर पर एप्को के अधिकारियों द्वारा मूर्ति का आकार छोटा रखने तथा उसका विसर्जन अपने घरों में छोटा कुण्ड बनाकर अथवा स्थानीय नगरीय निकायों द्वारा चिन्हित स्थान पर करने हेतु जानकारी दी गई। इस दौरान एप्को भोपाल के श्री जेपी नामदेव, श्री राजेश रायकवार, श्री राजमणि वाजपेयी, श्री एमडी मिश्रा, श्री दिलीप चक्रवर्ती तथा मूर्तिकार श्री प्रशान्त गोरीवाले, श्रीमती अंजली गोरीवाले, नोडल अधिकारी सुश्री अलका सहस्त्रबुद्धे व श्री बृजेश मिश्रा उपस्थित थे। पर्यावरणीय जन-जागरूकता से जुड़े उज्जैन के श्री राजेन्द्रसिंह तथा श्री राजीव पाहवा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए अभियान में पूर्ण सहयोग करने की बात कही।
अधीक्षण यंत्री एप्को तथा टीम लीडर ग्रीन गणेश अभियान श्री जेपी नामदेव ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित प्रतिभागियों द्वारा कार्यक्रम के तृतीय चरण में 04 विद्यालयों तथा 02 सार्वजनिक स्थानों पर विद्यार्थियों व आमजन हेतु शिविर आयोजित किये जायेंगे। एप्को द्वारा गणेश महोत्सव के दृष्टिगत इकोफ्रेंडली गणेश प्रतिमा निर्माण करने व पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए विसर्जन करने के उद्देश्य से मूर्तिकारों व आमजन के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन सभी संभाग मुख्यालयों पर 03 चरणों में किया जा रहा है।