top header advertisement
Home - उज्जैन << बहादुर बच्चों को पुरस्कार देने हेतु आवेदन आमंत्रित

बहादुर बच्चों को पुरस्कार देने हेतु आवेदन आमंत्रित


 

      उज्जैन । इंडियन काउंसलिंग फॉर चाईल्ड वेलफेयर द्वारा संभाग स्तर एवं जिला स्तर पर 6 से 18 वर्ष के बच्चों को बहादुरी के काम करने पर पुरस्कृत किया जाना है। पुरस्कार हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन भारत सरकार की वेब साइट iccw/nba/appls पर आवेदन किया जा सकता है। निर्धारित प्रारूप तथा अन्य जानकारी कार्यालय सहायक संचालक बाल भवन विक्रम कीर्ति मन्दिर परिसर से भी प्राप्त की जा सकती है। यह जानकारी सहायक संचालक बाल भवन द्वारा दी गई।

Leave a reply