top header advertisement
Home - उज्जैन << तराना तहसील में 2490 अविवादित नामांतरण हुए

तराना तहसील में 2490 अविवादित नामांतरण हुए


 

      उज्जैन । उज्जैन जिले की तराना तहसील में राजस्व वर्ष 2016-17 में 01 अक्टूबर 2016 से 31 जुलाई 2017 तक कुल 216 ग्रामों के 111 हलकों में 2490 अविवादित नामांतरण किये गये हैं। तहसीलदार श्री संजय वाघमारे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तहसील में 1085 फौती नामांतरण, 1405 रजिस्ट्री नामांतरण, 388 अविवादित बंटवारे, 201 सीमांकन जिनमें 36 सीमांकन टीएसएम मशीन से तथा 165 सीमांकन जरीब से किये गये हैं।

Leave a reply