दो हजार मरीजों का उपचार हो चुका है शासकीय कैंसर केयर यूनिट में
उज्जैन । जिला चिकित्सालय की कैंसर यूनिट में 700 मरीजों को नियमित कीमोथैरेपी दी जा रही है। यही नहीं 2 अक्टूबर 2016 से लेकर आजतक लगभग 02 हजार कैंसर मरीजों का पंजीयन कर परीक्षण किया गया है। इनमें से 25 मरीज ऐसे हैं, जिनको पेलेटिव केयर सुविधा दी जा रही है।
कैंसर केयर यूनिट के नोडल अधिकारी डॉ.सीएम त्रिपाठी ने बताया कि कैंसर यूनिट में लगभग 25-30 मरीजों का प्रतिदिन परीक्षण किया जाता है और आवश्यकता होने पर पेलेटिव केयर (ऐसे मरीज जिनकी बीमारी ठीक नहीं हो पा रही है, उन्हें विशेष उपचार दिया जाता है) की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। यूनिट में कीमोथैरेपी सुविधा उपलब्ध है। कैंसर केयर यूनिट में बहुत कम संसाधनों में बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मरीजों को दी जा रही हैं। पेलेटिव केयर हेतु मध्य प्रदेश सरकार एवं विनय तारा फाउण्डेशन के मध्य एमओयू हुआ है। इसी के तहत डॉ.सीएम त्रिपाठी को अमेरिका में प्रशिक्षण दिया गया है। शासन द्वारा अत्यधिक महंगा इलाज आम जनता के लिये यहां नि:शुल्क उपलब्ध है।
अन्य प्रदेशों के लिये प्रशिक्षण केन्द्र बना
कैंसर केयर यूनिट जिस तरह से उज्जैन में कार्य कर रहा है, उसकी पहचान सम्पूर्ण देश में बन गई है। इस यूनिट को आदर्श यूनिट माना गया है, जहां पर कम संसाधनों में बेहतर व गुणवत्तापूर्ण सेवाएं दी जा रही हैं। इसी कारण से उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश के समस्त जिलों के चिकित्सक एवं नर्सेस को यहां प्रशिक्षित किया गया है। उत्तर प्रदेश के आगरा एवं गोरखपुर जिलों के चिकित्सकों को भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वर्तमान में राजस्थान सरकार के चिकित्सक एवं पुरूष व महिला स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके गुप्ता ने बताया कि कैंसर केयर यूनिट के नोडल अधिकारी डॉ.सीएम त्रिपाठी अपने नि:स्वार्थ एवं सेवाभावी कार्य के कारण मरीजों में लोकप्रिय हैं और वे प्राय: मरीजों से मृदु व्यवहार रखते हुए उन्हीं की भाषा में बातचीत करते हैं, जिससे मरीजों को बीमारी से लड़ने का साहस प्राप्त होता है।