माइक्रोवेव संश्लेषण विधियों पर कार्यशाला आयोजित
उज्जैन @ शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय में रसायन शास्त्र एंव फार्मा रसायन विभाग द्वारा ‘‘एडवान्स्ड टेक्नोलाॅजीस इन सिन्थेसिस विथ स्पेशल रिफरेंस टु माइक्रोवेव असिस्टेड आॅर्गेनिक रिएक्शन एनहान्समेंट’’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला मे महाविद्यालय, शा. कन्या महाविद्यालय दशहरा मैदान, रसायन शास्त्र अध्ययन शाला विक्रम वि.वि के 100 शोधार्थी, विद्यार्थी एंव शिक्षक भाग ले रहे है। कार्यशाला मे ‘‘लेब इण्डिया एनेलिटिकल’’ के प्रशिक्षको द्वारा माइक्रोवेव सिन्थेसिस तकनीक मे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संस्था के जी.एम. सेल्स, भरत फाटक, नितिन कुलकर्णी सेल्स मेनेजर अजय मंगाले एंव विशेषज्ञ दीपक शर्मा एंव नितिन कुलकर्णी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महाविद्यालय से एम. ओ. यू. योजना अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन पी.जी. टेक रिसर्च इन्स्टीट््यूट आशीष तिवारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यशाला के संयोजक डाॅं. अर्पण भारद्वाज है। तकनीकी समन्वयक विभागाध्यक्ष डाॅं. अजय चतुर्वेदी एंव अध्यक्ष डाॅं. उषा श्रीवास्तव है।