top header advertisement
Home - उज्जैन << पवित्रा महोत्सव में भगवान व्यंकटेश ने दिये झूले में दर्शन

पवित्रा महोत्सव में भगवान व्यंकटेश ने दिये झूले में दर्शन


उज्जैन। बड़नगर रोड़ हनुमान बाग के सामने स्थित तिरूपतिधाम में जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्री श्रीकांताचार्य महाराजके सानिध्य में गुरूवार प्रातः पवित्रा महोत्सव का शुभारंभ मंगलाचरण से प्रारंभ हुआ।  डाॅ. दिनेश सुखनंदन जोशी के अनुसार दक्षिण भारत से पधारे विद्वान आचार्यों के द्वारा भगवान श्री वेंकटेश का अभिषेक प्रतिदिन प्रातः 9 से 11, हवन 11 से 1, दोपहर में 3 से 6 हवन, 5 से 7 बजे तक झूले पर भगवान व्यंकटेश के दर्शन होंगे। पवित्रा महोत्सव वर्षभर में साधना द्वारा भक्ति पूजा, धार्मिक कार्यक्रमों में जो त्रृटि हो जाता है उसके निवारण के लिए पवित्रा महोत्सव मनाया जाता है। शुभारंभ अवसर पर डाॅ. विजय गर्ग, डाॅ. दिनेश सुखनंदन जोशी, ओमप्रकाश बियानी, श्याम सिकरवार, मनोज शास्त्री, युवराज राघव प्रपन्न आदि शामिल थे। 

Leave a reply