12 साल के गौतम ने किये गरम जल के 9 उपवास
उज्जैन। चातुर्मासिक आराधना के दौर में श्वेतांबर जैन समाज के बच्चे भी रमे हुए हैं। मात्र 12 साल की उम्र के गौतम संजय संघवी ने गरम जल आधारित 9 दिन के उपवास की तपस्या की। सखीपुरा चूड़ी गली निवासी इस छोटे से तपस्वी की अनुमोदनार्थ शनिवार सुबह 8.30 बजे जुलूस निकलेगा जो विभिन्न मार्गों से होता हुए नईपेठ स्थित रंगमहल धर्मशाला पहुंचेगा। परिवार के कांतिलाल संघवी के अनुसार जुलूस में आचार्य हर्षसागरजी महाराज व साध्वी मंडल भी शामिल रहेगा।