जैकी श्राफ का फेन, बेटे की फिल्म के लिए किया अन्न दान
उज्जैन। फिल्म सितारों के प्रति अनूठी दिवानगी गुरूवार को गरीब बस्तियों में देखने को मिली। जैकी श्राफ और उनके बेटे टाईगर श्राफ के दिवाने फेन ने फिल्म मुन्ना माइकल की सफलता के लिए शहर की गरीब बस्तियांें में दो माह का राशन बांट दिया। शहर का रवि जैकी श्राफ के बड़े फैन हैं। साल 2002 से वे जैकी श्राफ की फिल्मों के आने पर उनकी सफलता के लिए प्रार्थना तथा दान करते हैं। इस बार मौका है जैकी श्राफ के बेटे टाइगर श्राफ की आने वाली फिल्म मुन्ना माइकल का। इस फिल्म की सफलता के लिए रवि ने शहर की तीन बस्तियों के 70 परिवारों के बीच 40 क्विंटल गेहूं भेंट किया और फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की।