top header advertisement
Home - उज्जैन << आज मानेगा 461 बूथ पर भाजपा का स्थापना दिवस

आज मानेगा 461 बूथ पर भाजपा का स्थापना दिवस


भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को पुरे देश में बड़े ही धूम धाम से मनाया जायेगा इसी श्रंखला में उज्जैन भाजपा द्वारा भी स्थापना दिवस बड़े ही हर्शोंउल्लास से मनाया जायेगा !
मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार 6 अप्रैल को उज्जैन नगर भाजपा द्वारा 461 ही बूथों में पर बड़े ही धूमधाम से पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जायेगा , इसी की तैय्यारी को लेकर नगर जिलाध्यक्ष श्री इक़बाल सिंह गाँधी ने महामंत्री श्री सुरेश गिरी , श्री विवेक जोशी एवं श्री राजेंद्र झालानी केसाथ पुरे नगर में घूम कर जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए ! उल्लेखनीय है की नगर भाजपा द्वारा बूथ स्तर पर होने वाले इस आयोजन को लेकर बड़े जोर शोर से तैय्यारियाँ चल रही है ! कार्यक्रम में प्रत्येक बूथ पर रहने वाले स्थानीय निवासियों को आमंत्रित कर उन्हें पार्टी के इतिहास एव संघर्ष शील राजनैतिक काल के बारे में जानकारी दी जायेगी ! इस कार्यक्रम में प्रत्येक बूथ पर नगर से एक वक्ता तय किया गया है जो की संगठन की जानकारी उपस्तिथ जन के साथ साझा करेंगे !

 

Leave a reply