top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन को मिली नई 14 जननी एक्सप्रेस की सौगात

उज्जैन को मिली नई 14 जननी एक्सप्रेस की सौगात



अब जिला स्तर पर नहीं, भोपाल से होगी माॅनीटरिंग-सीएमएचओ ने दिखाई हरी झंडी

उज्जैन। जिले को 14 नई जननी एक्सप्रेस गाड़ियों की सौगात शुक्रवार को मिली। सीएमएसओ डाॅ. प्रदीप व्यास ने नई जननी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर सेवा का शुभारंभ किया। अब 108 पर काॅल करके इन गाड़ियों को गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने में निःशुल्क उपयोग में लाया जा सकेगा। 

भोपाल से जिगित्सा हेल्थ केयर कंपनी द्वारा इन गाड़ियों को उज्जैन जिले में सेवा में लगाया गया है। कंपनी के प्रवेश लवाना और अनुराग शर्मा के अनुसार इन गाड़ियों में स्ट्रेचर, आॅक्सीजन, जीपीएस, फायर एक्सटेंशन, फस्र्ट एड सहित अन्य सुविधाएं हैं। वहीं इन 14 गाड़ियों के संचार सिस्टम में बदलाव आया है पहले जननी एक्सप्रेस जिला स्तर पर चलती थी तथा आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा काल करके बुलाया जाता था। लेकिन अब भोपाल से संचालित होंगी। 108 नंबर पर काॅल करके इनकी सेवा निःशुल्क मिलेगी। टोल नंबर भी फ्री रहेगा तथा गाड़ियों के व्यस्त रहने पर 108 एम्बूलेंस को भी गर्भवती महिलाओं को लाने ले जाने में लगाया जा सकेगा। हालांकि जननी एक्सप्रेस को दुर्घटना या अन्य कारणों में उपयोग नहीं किया जाएगा। सीएमएचओ डाॅ. प्रदीप व्यास के अनुसार नई गाड़ियों के संचालन हेतु निर्देश दिये है कि पहले से रिस्पांस टाईम कम करना होगा, जैसे ही फोन आए तत्काल सेवा देनी होगी। सभी गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है जिससे इन पर नियंत्रण करने में सुविधा होगी। 

Leave a reply