दिव्यांगजनों हेतु सहायक उपकरण/समस्या निवारण शिविर
उज्जैन- मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अन्तर्गत सामाजिक न्याय विभाग एवं एलिम्को के सहयोग से म.प्र. विकलांगसहायता समिति द्वारा दिव्यांगजनों हेतु सहायक उपकरण वितरण एवं अन्य समस्या निदान जैसे पेंशन, छात्रवृत्ती आदि हेतु दो दिवसीय शिविर का आयोजन दिनांक 30 एवं 31 दिसम्बर 2024 को किया जा रहा हैं। इस शिविर में सभी इच्छुक दिव्यांगजन आवश्यक दस्तावेजों जैसे- यूनिक, डिसेबिलिटी आई.डी., दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि के साथ प्रातः 10 बजे मनोविकास विद्यालय, सेक्टर-9 जवाहर नगर, नानाखेड़ा, उज्जैन में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठा सकते हैं। उक्त जानकारी संचालक फादर जॉर्ज ने दी।