महाशिवरात्रि पर्व पर ग्राम पंचायत नवाखेड़ा में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
उज्जैन- बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर जनपद पंचायत उज्जैन की ग्राम पंचायत नवाखेड़ा में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत के सरपंच श्री नरेंद्र सिंह तोमर, पंचायत के सचिव श्री तेजराम चंगेसिया, सहायक सचिव श्री प्रीतम धाकड़ एवं अन्य गणमान्य नागरिक, ग्रामीणजन व बच्चे मौजूद थे। पौधारोपण कार्यक्रम में स्थानीय रूपांतरण संस्था के अध्यक्ष व समाजसेवी श्री राजीव पाहवा एवं उनके संस्थान के सदस्यों के द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया। इसमें 251 पौधों का रोपण किया गया, जिनमें औषधीय महत्व के विभिन्न प्रकार के पौधे, बेलपत्र, आंवला और आम के पौधे का रोपण किया गया। इसके पूर्व हवन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री पाहवा और अन्य अतिथियों के द्वारा पर्यावरण के लिए वृक्षों के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने का संकल्प लिया गया।