एसपी ने कहा- चुनावी शांति के लिए गुंडों को सलाखों में डालो, 24 घंटे में ही 110 वारंटी गिरफ्तार
मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, पुलिस ने सख्ती तेज कर दी है। एसपी सचिन शर्मा ने वायरलेस सेट पर पूरे जिले के थाना प्रभारियों से एक घंटे तक सिर्फ चुनाव को लेकर बात की। एसपी ने दो टूक कहा कि चुनाव में शांति भंग नहीं होना चाहिए, इसके लिए सारे गुंडों को सलाखों में पहुंचाने में जुट जाए।
एसपी के फरमान के बाद 24 घंटे के भीतर पुलिस ने कई जगह छापामार कार्रवाई की व रात में दबिश देकर 110 वारंटी गिरफ्तार किए। इस दौरान 81 गुंडे, जिलाबदर व हिस्ट्रीशीटरों को भी चेक करने के लिए पुलिस उनके घर पहुंची। एसपी ने ये स्पष्ट कहा कि चुनाव में असामाजिक तत्व किसी प्रकार की अशांति भंग नहीं कर पाए, इसके लिए थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में सभी बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा ले व जो भी बदमाश कार्रवाई से शेष रह गए हैं, उनके खिलाफ धरपकड़ तेज कर बांड ओवर समेत अन्य कार्रवाई करे। अगर कार्रवाई से बच जाते हैं व ऐसे में चुनाव के दौरान अशांति पैदा करते हैं तो इसके लिए थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे व उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चुनाव सेल प्रभारी एएसपी नीतेश भार्गव ने बताया कि शहर व ग्रामीण क्षेत्र में रात को मुहिम चलाई गई, जिसमें 32 स्थायी वारंटी पकड़ में आए व 78 गिरफ्तारी वारंटियों को भी गिरफ्तार किया है। इस तरह कुल 110 वारंटी पकड़े गए हैं। भाटपचलाना में अवैध शराब ले जाते दो लोगों पर कार्रवाई की है।
नाकों पर पुलिस को बॉडी-वार्न कैमरे दिए, ताकि ऑन रिकॉर्ड चैकिंग हो शहर में नाकों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कराई व पुलिसकर्मियों को बॉडी-वार्न कैमरे दिए गए हैं, ताकि मौके पर चैकिंग के दौरान कोई विवाद करता है अथवा गड़बड़ी का प्रयास करता है तो कैमरे में उसकी गतिविधि कैद हो सके। डीएसपी ट्रैफिक विक्रमसिंह कनपुरिया को इसकी मॉनीटरिंग में लगाया हुआ है। इधर, यातायात टीआई दिलीपसिंह परिहार ने बताया कि चुनाव अभियान के तहत बिना नंबर प्लेट, मोडिफाई वाहन, तीन सवारी वालों पर कार्रवाई की गई। 7 वाहन चालकों से 3300 रुपए का शमन शुल्क वसूला गया।