13 नवम्बर को सोमवती अमावस्या का पर्व कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई
उज्जैन 09 नवम्बर। सोमवती अमावस्या का पर्व सोमवार 13 नवम्बर को है। इस अवसर पर
शिप्रा नदी के विभिन्न घाटों पर स्नान एवं दर्शन हेतु अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का उज्जैन
आगमन होगा। इसके लिये अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री अनुकूल जैन ने शान्ति, कानून व्यवस्था
एवं अन्य आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के लिये शिप्रा नदी के विभिन्न घाटों पर कार्यपालिक
दण्डाधिकारियों की पर्व समाप्ति तक ड्यूटी लगाई है। एडीएम ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर
दिये हैं।