top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रदेश की प्रसिद्ध जोड़ी बड़े भाई छोटे भाई सुभान अल्लाह

प्रदेश की प्रसिद्ध जोड़ी बड़े भाई छोटे भाई सुभान अल्लाह


घट्टिया विधान सभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सतीश मालवीय का प्रचार करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी को लेकर कहा कि प्रसिद्ध जोड़ी, बड़े भाई और छोटे भाई की,सुभान अल्लाह, पिछले चालीस साल से जगमगा रहे दोनों। इस दौरान उन्होंने मंच से 2018 में कमलनाथ सरकार में कांग्रेसियो द्वारा झूठे प्रमाण पात्र खुद के हाथों से बटवाने का आरोप भी कांग्रेस पर लगाया।

उन्हेल चौपाटी पर बुधवार को आम सभा को संबोधित करने करीब आधा घंटे देरी पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का मंच पर सांसद अनिल फिरोजिया ने स्वागत किया , इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ सिंधिया को सुनने के लिए पहुंची थी। सिंधिया ने मंच से कमलनाथ और दिग्गविजय पर तंज कसा। वहीं इस दौरान वे सिंधिया राजघराने से उज्जैन के संबंध और उज्जैन में किया विकास लोगों को गिनाने लगे। सिंधिया ने किशोर कुमार का डायलॉग सुनाते हुए तंज कसा और कहा कि ये पब्लिक है बाबू सब जानती है अंदर क्या है बाहर क्या है सब पहचानती है। मतदाता किसान और डाक्टरों को भगवान बताया। सिंधिया ने कहा कि हमारी विरासत को मुगलों ने जो सत्यानाश किया मेरे पूर्वजों ने उसे दोबारा स्थापित किया। उसी परिवार का वंशज आपके बीच में है। सिंधिया ने सभा के बाद देवास के लिए लौट गए।

Leave a reply