पुलवामा एनकाउंटर : सुरक्षाबलों ने आतंकी रियाज को किया ढेर, गणित शिक्षक से बना था हिज्बुल कमांडर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना ने बड़ी सफलता हासिल की है। ताजा खबर यह है कि सेना ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमाडंर Riyaz Naikoo (रियाज नायकू) को ढेर कर दिया है। गोलीबारी में उसका साथी आतंकी भी मारा गया है। Riyaz Naikoo के बारे में कहा जाता है कि पहले वह स्थानीय स्कूल में बच्चों को गणित पढ़ाता था। उसे पेंटिंग की बहुत शौक था और फूलों की चित्रकारी करता था, लेकिन 33 साल की उम्र में कलम और ब्रश छोड़कर बंदूक थाम ली थी। बुरहान वाणी की मौत के बाद आतंकी संगठन ने Riyaz Naikoo को कमांडर बनाया था। सेना ने उसके सिर पर 12 लाख रुपए का इनाम रखा था।
सेना का मानना है कि कश्मीर घाटी में बीते दिनों आतंकी संगठन ने जिन वारदातों को अंजाम दिया, उसके पीछे रियाज का ही दिमाग था। यह मुठभेड़ पुलवामा जिले में पांपोर के निकट शेर शाली खिरयु इलाके में हुई। रक्षा बलों और आतंकियों के बीच घंटों की मुठभेड़ के बाद तीन आतंकी घेर लिए गए थे।
Riyaz Naikoo के कारण ही बचा है हिज्बुल
Riyaz Naikoo से पहले जाकिर मूसा के पास हिज्बुल की कमान थी, लेकिन 2017 में मूसा अलग हो गया और उसने Ansar Ghazwatul Hind नामक संगठन बना लिया। मूसा का कहना है कि उसका संगठन अल-कायदा के साथ मिलकर काम कर रहा है। मूसा के अलग होने के बाद Riyaz Naikoo ने ही हिज्बुल को टूटने से बचाया।