top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << दिल्‍ली में ड्यूटी पर तैनात 30 BSF जवानों को हुआ कोरोना संक्रमण

दिल्‍ली में ड्यूटी पर तैनात 30 BSF जवानों को हुआ कोरोना संक्रमण


 
देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। इसका इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीते चौबीस घंटे में 3900 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल मरीजों की संख्या 49,391 पहुंच गई है। इसमें से 33,514 एक्टिव केस हैं, वहीं 1694 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं 14,182 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना के खतरे को देखते हुए देश में दूसरी बार लॉकडाउन अवधि को बढ़ाया गया है। इसे 17 मई तक कर दिया गया है।

30 बीएसएफ जवान कोरोना संक्रमित
दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी में तैनात बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (BSF) के 30 जवानों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। जवानों को जोधपुर शिफ्ट किया गया था जहां उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। 

बिहार में 362 मेडिकल ऑफिसर से मांगा जवाब
देश इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में डॉक्टर्स के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है। लेकिन बिहार में 362 मेडिकल ऑफिसर अस्पताल से गायब मिले हैं। इसके बाद विभाग ने सभी से इसे लेकर जवाब मांगा है वर्ना सभी पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 और महामारी एक्ट 1897 के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

कोरोना मरीज 50 हजार के करीब
देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। देश में कुल मरीजों की संख्या 49,391 पहुंच गई है। इसमें से 33,514 एक्टिव केस हैं, 14,182 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 1694 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Leave a reply